नन्ही आरुषि ने लोक पर्व फूलदेई पर मतदाताओं को किया जागरूक
नन्ही आरुषि ने लोक पर्व फूलदेई पर मतदाताओं को किया जागरूक
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- वसंत ऋतु के आगमन पर फूलदेई त्योहार बच्चों द्वारा मनाए जाने के कारण इसे लोक बाल पर्व भी कहते हैं। पर्व को लेकर बच्चों में आज खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे सुबह से ही टोकरियों में फूल भरकर लोगों की देहलियों में डाल रहे हैं।
वहीं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता जागरूकता अभियान के तहत एसएसवीएम स्कूल गंगोरी की छात्रा कुमारी आरुषि ने गणेशपुर में घर घर जाकर मतदाताओं को फूलदेई त्योहार की शुभकामनाएं दी व सभी निर्वाचनों में वोट देने के लिए मतदाताओं से अपील की।
शिक्षिका सीमा सजवाण ने कहा कि फूलदेई बच्चों को प्रकृति प्रेम और सामाजिक सद्भाव की सीख बचपन से ही देने का पर्व है। यह त्योहार लोकगीतों, मान्यताओं और परंपराओं से जुड़ने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। यह प्रकृति तथा संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा भी देता है। वहीं मतदाताओं को जागरूक करने लिए बच्चों का नवाचारी कार्य प्रेरणाप्रद है। अन्य नन्हे बच्चों ने भी अपने घरों के आस-पास दरवाजों पर फूल डालकर लोकपर्व फूलदेई के साथ मतदाताओं को जागरूक करने पहल में हिस्सा लिया।