उत्तरकाशीउधम सिंह नगर

रायबहादुर मुन्शी हरिप्रसाद टम्टा की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन

रायबहादुर मुन्शी हरिप्रसाद टम्टा की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन 

 

 

(दीपक भारद्वाज)

सितारगंज नगर में सामाजिक समरसता मंच के द्वारा रायबहादुर मुन्शी हरिप्रसाद टम्टा की जयन्ती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम नगीना प्रसाद, वक्ता नैनीताल विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख सन्तोष जी ने बताया कि शिल्पकला से सम्बन्धित 51छोटे छोटे समूहों को एकजुट कर1905 में टम्टा सुधार समाज इसके बाद निरन्तर सामाजिक सुधारों से 1913 में शिल्पकार सभा का गठन किया। लगभग दो दशक तक कठिन परिश्रम और संघर्षों परिणाम स्वरुप 1926 में अंग्रेजी सरकार को शिल्पकार शब्द को अपनी स्वीकृति सहमति और कानून का रूप दे ना पड़ा। शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु अल्मोड़ा के आस पास विद्यालयों की स्थापना। समाज के संरक्षण संवर्धन हेतु आवासीय भूखण्ड का चयन कर भूमि आवंटन में अभूतपूर्व योगदान दिया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक ट्रान्सपोर्ट की व्यवस्था को सुलभ कराया।

 

 

कार्यक्रम में नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव ,सामाजिक समरसता प्रमुख भगवान सिंह भण्डारी,सहप्रमुख रुबल गोयल, हरिशंकर याज्ञिक,विनय गुप्ता, अनिरुद्ध राय, राहुल जी प्रचारक, चौधरी जगवीर सिंह आदि नगर के श्रेष्ठ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!