पिरान कलियर क्षेत्र की रतमऊ नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, स्नान करने कर रहे जायरीनों को पुलिस ने समय रहते हटाया
आपको बता दे धनौरी क्षेत्र में बावनदर्रा रतमऊ नदी में कलियर सरीफ दरग़ाह में जियारत करने वाले ज़ायरीन अक्सर नहाने के लिए धनौरी नदी पर जाते हैं। जिससे वहा भारी भीड़ जुट जाती है। अधिकतर जायरीनो की मान्यता है कि नदी में स्नान कर उनके ऊपर से (ऊपरी साया चक्कर खत्म हो जाते हैं।इस कारण कई मर्तबा धनौरी में बावनदर्रा रतमऊ नदी में बहुत से जायरीनों की डूबने से मौत भी हो चुकी हैं। हाजरी के नाम पर रह रहे जायरीन गुरुवार सुबह को रतमऊ नदी में नहा रहे थे।और अचानक से नदी में पानी बढ़ने लगा।राजगीर ने धनौरी पुलिस को खबर दी सूचना पाकर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिसकर्मियों के साथ रतमऊ नदी में बावनदर्रा पर पहुंचे।और वहाँ पर नहा रहे लोगों को बामुश्किल हटाया।धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कुछ जायरीन हाजरी वाले धनौरी में रतमऊ नदी में बावन दर्रा के पास स्नान कर रहे थे।और अचानक से नदी में पानी बढ़ने लगा।जिसे पुलिस कर्मियों के साथ उन्हें वहा से हटा दिया गया हैं।और चेतक कर्मियों की सुझबुझ के साथ सतर्कता बरतने से बड़ा हादसा टल गया है आगे भी निगरानी चल रही है।