नैनबाग के जयद्वार मल्ला में ध्याणीयां करेंगी भद्रराज देवता को चांदी का ढोल भेंट
नैनबाग के जयद्वार मल्ला में ध्याणीयां करेंगी भद्रराज देवता को चांदी का ढोल भेंट
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग के जयद्वार मल्ला गांव में भद्रराज देवता के प्रति गांव की ध्याणियों की आस्था और अटूट विश्वास को लेकर 26 से 27 अक्टूबर को भगवान सत्यनारायण कथा, विशाल रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि गांव की समस्त ध्याणियों द्वारा अपनी पौराणीक लेकर आज संस्कृति की धरोहर का प्रतीक चांदी का ढोल अपने देव श्री भद्रराज देवता भेंट करेंगे। वहीं गांव की ध्याणियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि अनूप पंवार ने बताया कि गांव की सभी ध्याणियों द्वारा 26 और 27 अक्टूबर को अपने भद्रराज देवता को चांदी का ढोल भेंट करने को गांव में तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। कार्यक्रम में सभी ध्याणियों का भव्य स्वागत किया जायेगा।