नैनबाग के म्याणी में धूमधाम से मनाया जागड़ा पर्व, महासू देवता के उद्घोषों से गूंजा म्याणी गांव
नैनबाग के म्याणी में धूमधाम से मनाया जागड़ा पर्व, महासू देवता के उद्घोषों से गूंजा म्याणी गांव
नैनबाग–नैनबाग के ग्राम पंचायत म्याणी में जागड़ा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दूर दराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महासू देवता के दर्शन कर परिवार के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। वहीं पूरा गांव महासू देवता के उद्घोषों से गूंजा। इस दौरान मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया। महासू देवता की डोली को शाही स्नान के लिए हरिद्वार ले गए जहां डोली का भव्य स्नान कराया गया वहीं देर शाम डोली का गांव में पहुंच कर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान देवताओं के पसवा भी अवतरित हुए। देर रात्रि जागरण में श्रद्धालु जमकर झूमे। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कैन्तुरा ने कहा कि जागड़े पर्व को लेकर ग्रामवासियों में बड़ा ही उल्लास बना रहता है। जागड़ा पर्व पूर्वजों के समय से बनाया जा रहा है। जागड़े पर्व पर लोग दूर दूर से आते हैं और अपनी ओर अपने परिवार को लेकर मनोकामना मांगते हैं। महासू देवता सभी की मन्नते पूरी करते हैं। यह पर्व हमें एक दूसरे से मिलने का काम भी करता है। साथ ही लोक संस्कृति भी दिखने को मिलती है। जौनपुर की लोक संस्कृति उत्तराखंड का अभिन्न अंग है।
इस अवसर मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह सजवाण, प्रधान शुभम शाह, हुकुम रमोला, सुंदर सिंह पंवार, शिक्षक सूर्य पंवार, जयेंद्र रमोला, राजेश सजवाण, संतराम पंवार, लाखीराम, योगेश्वर डोभाल, धनपाल, लाखीराम चौहान, भाव सिंह, सरदार सिंह, कृपाल सिंह, अनिल सिंह, अरुण, गरीब दास सहित सैकड़ों श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।