शनि दान की आड़ में बंद पड़े घरों में चोरी करने वाले सपेरा गैग के चार सदस्य गिरफ्तार
शनि दान की आड़ में बंद पड़े घरों में चोरी करने वाले सपेरा गैग के चार सदस्य गिरफ्तार
झबरेड़ा (संदीप चौधरी)- झबरेड़ा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते सपेरा गैंग के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बंद पड़े घरों व ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी की योजना बनाई थी। उनके पास से सेंधमारी के उपकरण बरामद किए हैं। यह गैंग शनि दान मांगने की आड़ में घरों व दुकानों की रेकी करता है। आरोपियों ने घटना को अंजाम देकर फरार होने के लिए जंगल में दो बाइक छुपाई थी जिन्हे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पकडे गये आरोपियों के कब्जे से खेतों में छिपाई गयी 02 मोटर साइकिल व चोरी/सेंधमारी करने के उद्देश्य से अपने पास रखे गए उपकरण बरामद किए गए है।आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि बंद पड़े घरो व ज्वेलरी शॉप में चोरी/नकबजनी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा में आए थेl पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल बसंत कुमार और होमगार्ड शिव कुमार शामिल रहे।