राजकीय महाविद्यालय कमांद में भ्रष्टाचार का विरोध एवं घरेलू हिंसा पर अंतर विषयक संगोष्ठी हुई आयोजित
कमांद (सुनील जुयाल)- राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में ” भ्रष्टाचार का विरोध एवं घरेलू हिंसा” पर अंतर विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्या डॉo गौरी सेवक ने किया। विषयवार प्रतिभागियों के विचारों का सूक्ष्म परीक्षण करने के लिए निर्णायक मण्डल का गठन किया। निर्णायक समिति के रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक विभाग का प्रतिनिधित्व कर गायत्री और इतिहास विभाग की ओर से आकृति और मीना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. शैफाली शुक्ला ने महिला उत्पीड़न निवारण पर अपने संबोधन में निवारण के विभिन्न आयामों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। प्राचार्या डॉo गौरी सेवक ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार उस अल्सर की भांति जो धीरे-धीरे जो कैंसर का रूप ले लेता है। अतः भ्रष्टाचार रूपी नासूर को जड़ से मिटाने के लिए बहुआयामी प्रयास करने की नितांत आवश्यकता है। तभी समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होगा। घरेलू हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि आज विभिन्न माध्यमों के द्वारा घरेलू हिंसा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, परन्तु फिर भी महिलाओं को मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त होना अपरिहार्य है। इस अवसर डॉ. प्रवीन, डा. शीशपाल, डॉ. मनोज कुमार, सोहन सिंह, पूजा रानी मौजूद रहीं।