शादी के वेबसाइट पर लाखों की धोखाधड़ी, विदेशी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
शादी के वेबसाइट पर लाखों की धोखाधड़ी, विदेशी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
कोटद्वार- ऑनलाइन शादी की वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर कोटद्वार पुलिस ने एक विदेशी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। जनपद पौड़ी की कार्यवाहक एसएसपी जया बलूनी ने बताया कि कोटद्वार निवासी रघुवीर सिंह ने शादी की वेबसाइट पर विजिट किया। इस दौरान एक विदेशी ने उनको शादी का झांसा देकर पहले बहलाया फुसलाया। फिर विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रुपए धोखाधड़ी से ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर रघुवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने विदेशी सहित चार लोगों को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। कार्यवाहक एसएसपी जया बलूनी ने बताया कि कोटद्वार के कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव की टीम ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है।