राजकीय महाविद्यालय कमान्द में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
राजकीय महाविद्यालय कमान्द में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
कंडीसौड़ (सुनील जुयाल)- राजकीय महाविद्यालय कमान्द में महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती पर दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांधी जयंती कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा (15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023) के अन्तर्गत महाविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ़।
स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. गौरी सेवक ने 15 सितंबर, 2023 को एनएसएस स्वयं सेवियों को हरी झंडी दिखाकर किया था।लगातार सत्रह दिनों तक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के समापन अवसर पर प्राचार्या ने स्वयं सेवियो को संबोधित करते हुए आवाहन किया कि स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के साथ अब हम सब की जिम्मेदारी है कि जो स्वच्छता कार्य एवं स्वच्छता के प्रति जनजागृति अभियान चलाया गया है वह एक आदत के रूप में हमारी दिनचर्या में शामिल हो और संबंधित क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी बनी रहे। स्वच्छता पखवाड़ा समापन अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सोहन लाल थपलियाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन सिंह रावत,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती पूनम ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर न केवल एनएसएस स्वयं सेवियों का हौसला अफजाई की,बल्कि स्वयं भी सफाई अभियान में जुटे रहे।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉo शैफाली शुक्ला,एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रवीन, डॉ. बीना रानी, डॉ. मनोज कुमार,सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉo शैफाली शुक्ला,एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रवीन, डॉ. बीना रानी, डॉ. मनोज कुमार,सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।