किशोरी के अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार
किशोरी के अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार
कैम्पटी – टिहरी के कैम्पटी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने किशोरी को अपहरण करने के मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। किशोरी को पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्ष की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। किशोरी परिजनों को यह कह कर निकली कि वह अपनी बड़ी बहन के घर मसूरी जा रही है। बड़ी बहन के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने किशोरी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को ढूंढना शुरू किया। जांच में पता चला कि किशोरी चिरगांव हिमाचल प्रदेश पहुंची हुई है। किशोरी को सकुशल बरामद करने के लिए महिला उप निरीक्षक नीलम पुलिस टीम के साथ गांव पहुंची और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। जांच में यह भी पता चला कि किशोरी को अंकित नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जो मूल रूप से मलेथा चकराता का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।