उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमपौड़ी गढ़वाल

हनी ट्रैप में फंसकर गवाएं 3.54 लाख रुपए, हनी ट्रैप करने वाली युवती हुई गिरफ्तार 

हनी ट्रैप में फंसकर गवाएं 3.54 लाख रुपए, हनी ट्रैप करने वाली युवती हुई गिरफ्तार 


कोटद्वार- हनी ट्रैप में फंसकर एक युवक ने अपनी मेहनत की कमाई के तीन लाख 54 हजार रुपए गवां दिए। रकम की डिमांड कम नहीं होने से परेशान होकर युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद हनी ट्रैप करने वाली युवती को बिलासपुर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। युवती को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
जनपद पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हनी ट्रैप का मामला पूरे देश में तेजी के साथ फैलता हुआ नजर आ रहा है। युवा वर्ग हनी ट्रैप का शिकार होकर अपनी मेहनत की कमाई गवाने में लगे हैं। इसी कड़ी में कोटद्वार का युवक भी हनी ट्रैप का शिकार हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पवन के रूप में हुई है। जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाली है। फिलहाल उसने अपना ठिकाना बिलासपुर हरियाणा में बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!