कलियर उर्स के समापन पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक गणमान्यों का होगा सम्मान
कलियर उर्स के समापन पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक गणमान्यों का होगा सम्मान
पिरान कलियर (मौहम्मद नाजिम) – साबिर पाक के 755 वें उर्स के समापन के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा आज सोमवार को शाम चार बजे हज हाउस में अधिकारियों,तहसील,स्वास्थ्य,सफाई और अन्य विभागों व दरगाह से जुड़े कर्मचारियों,एसपीओ तथा पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा,जिसमें मुख्य अतिथि मेला अधिकारी व जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह होंगे।कार्यक्रम के संयोजक अफजल मंगलौरी ने बताया कि एसपी देहात एसके सिंह,सीओ पल्लवी त्यागी,एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, सीईओ वक्फ बोर्ड एसएस उस्मान,पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान, मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी,लक्सर विधायक हाजी शहजाद,नगर पंचायत पिरान कलियर चैयरमैन शफक्कत अली,कमेटी के सरंक्षक सचिन गुप्ता,अरविंद कश्यप सहित अन्य कई अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।