जौनपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया करवा चौथ का पर्व
जौनपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया करवा चौथ का पर्व
नैनबाग ( राजीव डोभाल)- जौनपुर क्षेत्र में भी करवा चौथ पर्व के प्रति उत्साह देखा गया। जौनपुर क्षेत्र में करवा चौथ के बढ़ते क्रेज से बाजारों में भी रौनक रही। करवाचौथ के दिन बाजार सजने से सुहागिनों ने हाथों में मेहंदी रचाई सुहागिनों ने पति की दीर्घायु वैवाहिक जीवन खुशहाली के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखा। शाम को चांद निकलने पर सुहागिनों ने व्रत खोला।
जौनपुरी समाज की महिलाओं ने परंपरागत तरीके से जौनपुरी वेशभूषा पहन कर अच्छे तरीके से करवा चौथ मनाया। इस दौरान घरों में पहाड़ी पकवानों में उड़द दाल के पकोड़े पुरिया खीर हलवा आदि पकवानों को बनाया गया।
जौनपुर के नैनबाग टटोर, जाखधार, पंतवाड़ी, श्रीकोट,आदि क्षेत्रों में सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखा सभी ने परंपरागत जौनपुरी पोशाक में सज धजकर तैयार हुई । सुहागिनों में सविता रमोला,विनीता देवी,सुशीला डोभाल, संगीता देवी ,निर्मला देवी, बाला देवी ,रंजीता देवी, ने कहा कि करवाचौथ का त्योहार पति पत्नी के बीच अटूट प्रेम में विश्वास का प्रतीक है।