पटेल नगर क्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
पटेल नगर क्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
देहरादून- जनपद देहरादून की कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 02 गैंगस्टर सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वर्कशॉप से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चोरों ने मजदूरी का काम ढूंढने के बहाने मोटर वर्कशॉप में रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कुछ दिन पहले डकैती की घटना में जमानत पर सहारनपुर जेल से तीनों आरोपी बाहर आये थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी को पहले सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान साबेज, बिलाल और आरिफ के रूप में हुई। फ़िलहाल, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।