मर्सिडीज दुर्घटना मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने किया खुलासा, कार चालक को आईएसबीटी से किया गिरफ्तार
मर्सिडीज दुर्घटना मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने किया खुलासा, कार चालक को आईएसबीटी से किया गिरफ्तार
देहरादून- मर्सिडीज दुर्घटना मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने खुलासा कर दिया है। मामले में कार चालक को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मर्सिडीज कार को 22 वर्षीय युवक चला रहा था। चालक के साथ उसका 12 साल का भांजा भी कार में सवार था। गाड़ी की स्पीड 70- 75 किलोमीटर प्रति घंटे की उस वक्त थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वंश कत्याल निवासी बुद्ध बाजार मुरादाबाद बताया।
आपको बता दें कि बुधवार रात को राजपुर क्षेत्र के उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंदा डाला था, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस ने इस घटना के बाद लगातार छानबीन की और काफी मशक्कत के बाद कार के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को भी बरामद किया। कार चालक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।