अन्तर्राज्जीय साइबर फ्राड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार
अन्तर्राज्जीय साइबर फ्राड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार
देहरादून- राजधानी देहरादून की पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर को पकड़ा है। पुलिस ने कॉल सेंटर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, माउस, डेस्कटॉप, सीपीयू, वाई-फाई राउटर और एक कार बरामद की है। मामले का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने किया है। उन्होंने अवैध कॉल सेंटर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपए का इनाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूछताछ में पता चला कि कॉल सेंटर में 100 केबिन बनाए गए हैं। जिसमें बैठे युवक और युवती सिस्टम के माध्यम से विदेश में कॉल करके बात कर रहे हैं। जो खुद को इंटरनेशनल एंटी हैकिंग एजेंसी का अधिकारी बताते हैं और कंप्यूटर सिस्टम के हैक होने और उसका एक्सेस प्राप्त करने की जानकारी देने की बात कर धोखाधड़ी करते हैं। सिस्टमों का कंट्रोल लेकर उनके बैंक खाते से एंटी हैकिंग सर्विस के नाम पर स्कैम करते हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच शुरू कर चुकी है फिलहाल आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।