सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों की अब खैर नहीं, भूलकर भी ना करें ये काम
धनौरी (श्रवण गिरी)- सड़क किनारे जाम छलकाने वालों की अब खैर नहीं है। अय्याशी का अड्डा बना रहे नशेड़ियों पर धनौरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की।
वही चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज ने शनिवार की रात को सड़क किनारे जाम छलका रहें नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं धनौरी पुलिस चौकी की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है, तो वहीं नदी किनारे जाम छलकाने वाले नशेड़ियों के भी होश ठिकाने आ गए हैं।
कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश में सड़क किनारे जाम छलकाने वालों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि थाना स्तर से विभिन्न टीमें बनाकर अलग-अलग स्थान पर अचानक दबिश दी गई है, जहां सड़क किनारे नदी किनारे बैठ कर शराब पी रहे लोगों को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया।
उन्होंने कहा 6 युवकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है और साथ ही सभी को हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती न हो। वही इस कार्रवाई से क्षेत्र में मित्र पुलिस की जगह जगह प्रशंसा हो रही है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।