ज्ञानसू सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तार कर सीवर से जुड़ेगा संपूर्ण क्षेत्र- किशोर भट्ट
ज्ञानसू सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तार कर सीवर से जुड़ेगा संपूर्ण क्षेत्र- किशोर भट्ट
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)–उपला-निचला ज्ञानसू में क्षतिग्रस्त रास्तों का निर्माण प्राथमिकता.ज्ञानसू सेरा, आनंदनगर से लेकर हनुमान मंदिर तक बनेगी जल निकासी की योजना.मैंणा गाड़ भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट कर सुरक्षा कार्य कराएंगे.भाजपा नगर पालिका बाडाहाट में अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि चुनाव जीतते ही ज्ञानसू क्षेत्र के क्षतिग्रस्त रास्तों के निर्माण कराया जाएगा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का उच्चीकरण कर संपूर्ण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इस दौरान ज्ञानसू पेट्रोल पंप के पास पार्टी प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ज्ञानसू कडोला बैंड से लेकर उपला ज्ञानसू, जोशी मोहल्ला, पीपल के पेड़, आनंद नगर, ज्ञानसू आदि क्षेत्र में घर घर जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि ज्ञानसू क्षेत्र में वर्षों पुरानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को को बढ़ती आबादी को देखते हुए उच्चीकरण कर संपूर्ण क्षेत्र को जोड़ने की बात कही। इसके अलावा ज्ञानसू क्षेत्र में आज पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट ने पेट्रोल पंप के पास चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया। कहा कि ज्ञानसू क्षेत्र में पार्टी चुनावी गतिविधियां चुनावी कार्यालय से संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ज्ञानसू क्षेत्र में मैणा गाड़ हमेशा बरसात में खतरा बना रहता है। उन्होंने भरोसा दिया कि वह मैंणा गाड़ के ट्रीटमेंट और सुरक्षा को लेकर ठोस योजना बनाएंगे। इसके अलावा आनंदनगर, कडोला बैंड, सूली खेत, आदि क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बारात घर, नाली, स्ट्रीट लाइट लगाने का भरोसा दिया। इसके अलावा ज्ञानसू क्षेत्र में व्यवस्थित पार्किंग विकसित करने का भरोसा दिया गया। ज्ञानसू क्षेत्र के लिए आधुनिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक स्व गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत, जयवीर सिंह चौहान, बुद्धि सिंह पंवार, हरि सिंह गुसाईं, चन्दन सिंह राणा, विजय बहादुर रावत, विजय मखलोगा, आदि मौजूद रहे।