उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

शहीद श्री देव सुमन बलिदान दिवस पर पी.डी बर्थवाल हिमालयन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कोटद्वार में विचार गोष्ठी का आयोजन

शहीद श्री देव सुमन बलिदान दिवस पर पी.डी बर्थवाल हिमालयन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कोटद्वार में विचार गोष्ठी का आयोजन

 

 

कोटद्वार

 

शहीद श्री देव सुमन बलिदान दिवस के अवसर पर डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कोटद्वार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर एम डी कुशवाहा ने श्री देव सुमन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । विचार गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा किया गया। विचार गोष्ठी के अंतर्गत प्राचार्य ने बताया कि हमारा ध्येय हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई शिक्षायें हैं और श्री देव सुमन द्वारा दी गई आहुति से बढकर शायद कोई और शिक्षा होगी ऐसा नामुमकिन है। श्री देव सुमन जी शिक्षक, साहित्यकार, वीर, समाज सुधारक, कवि और बहादुर व्यक्तित्व के धनी थे हमे उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को जीना चाहिए ये ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान सर ने अपने उदगार में कहा कि मुझे फक्र है कि मुझे श्री देव सुमन जी के जन्म स्थान पर काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं धन्य हूं इस माटी के लाल की भूमि पर सेवा करने का जो वक्त मिला इस जीवन में मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। प्रो. प्रीती रानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे जितनी बार भी मुझे मंच मिला है। मैने श्री देव सुमन जी के बलिदान की जीवनी को लघु नाटिका के मंचन के माध्यम से युवाओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है और यह मेरा सदैव प्रयास रहेगा की हम अपनी कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को उनके बलिदान की बातें बताए तभी सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित कर पायेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर के नवनियुक्त अधिकारी प्रो. वी सी शाह सर ने आह्वान किया कि आज का दिन बलिदान दिवस के रूप में मनाने के साथ साथ हम यह भी प्रण करते हैं कि हम अपनी शिक्षा, जल, ज़मीन,नारी सशक्तिकरण, नदियां, पहाड़, को सदैव सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे। डॉ. किशोर चौहान ने बताया की श्री देव सुमन हमारे लिए एक प्रेरणा है। उनके जीवन का प्रत्येक पल हमारे लिए एक उम्मीद है हमे उनके बलिदान को हमेशा अपने दिलों में रखना होगा तभी सच्चे देश भक्त और सच्चे उत्तराखंडी होंगे। डॉक्टर संत कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की उत्तराखण्ड में श्री देव सुमन को उत्तराखण्ड का भगत सिंह कहा जाता है और वास्तव में दोनों का बलिदान भारत मां के लिए सर्वोत्तम बलिदान है। प्रोफेसर पी एन यादव ने महाविद्यालय के गौरा देवी सभागार में श्री देव सुमन अमर रहे के नारे लगवाए। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा किया गया, जिसमे मंच संचालन करते हुए डॉक्टर जुनिश कुमार ने श्री देव सुमन के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके उपर अंग्रेजों द्वारा ढहाए गए जुल्मों के किस्से सुनाकर उपस्थित छात्रों को भाव विभोर करने पर विवश कर दिया। छात्रों की ओर से कु. शीतल पोखरियाल ने श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर एक वीर रस से आबद्द कविता सुनाकर उपस्थित समस्त जनमानस को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

 

श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों में प्रो. आदेश कुमार, अभिषेक गोयल, संदीप कुमार, नवरत्न सिंह, चंद्रप्रभा कंडवाल, सन्तोष कुमार गुप्ता, सरिता चौहान, ममता रावत और डॉक्टर मीनाक्षी वर्मा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

इस अवसर पर डॉक्टर सुरेश कुमार, भगवत सिंह रावत, शोभा रावत,डॉक्टर रोशनी असवाल, वंदना चौहान, संजीव कुमार आदि प्राध्यापक एवम भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में डॉक्टर नवरत्न सिंह ने सभागार में आए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!