फुटबॉल प्रतियोगिता: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बना विजेता, जसपाल राणा इंस्टीट्यूट कॉलेज देहरादून बना उपविजेता
फुटबॉल प्रतियोगिता: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बना विजेता, जसपाल राणा इंस्टीट्यूट कॉलेज देहरादून बना उपविजेता
प्रो. जुनिश कुमार की बेहतरीन कमेंट्री ने बटोरी सुर्खियां
कोटद्वार- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन डी डी कॉलेज ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को पेनाल्टी शूटआउट में 2 के मुकाबले 3 गोल से हराया। एक अन्य मैच में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला ने हिमालयन इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून को 2-0 से हराया। प्रथम सेमीफाइनल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने एकतरफा मुकाबले में डी डी कॉलेज देहरादून को 9-0 से कड़ी मात दी। दूसरे सेमीफाइनल के एकतरफा मैच में जसपाल इंस्टीट्यूट कॉलेज एजुकेशन एंड रिसर्च देहरादून ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला को 5-0 से हराया।
फाइनल मुक़ाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार और जसपाल राणा इंस्टिट्यूट कॉलेज एजुकेशन एंड रिसर्च देहरादून के बीच खेला गया जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की टीम ने 2-1 से मुकाबला अपने नाम किया, अतिरिक्त समय तक चले इस मैच में कोटद्वार कॉलेज के खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) डी. एस. नेगी ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है, फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु हमारे महाविद्यालय का चयन किया गया, निश्चित रूप से इसका पूरा श्रेय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग और उनकी टीम स्पेशली डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल को जाता है। आपने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों और इंस्टीट्यूट से आई टीमों ने बड़ी खेल भावना से फुटबॉल मैच खेलें हैं । एक हार अगली जीत की तरफ ले जाती है तो एक जीत आपको कामयाबी के पायदान पर पहुंचने में सहायता करती है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील रावत ने आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना है तो निरंतर अभ्यास करना ही होगा ।तभी हम देश का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।
राष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सिंह रावत जी ने फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से ही बड़े बड़े खिलाड़ी निकलते है ।अन्य विशिष्ट अतिथि ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश राणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई भी खेल हमें खेल भावना से खेलना चाहिए और यही खेल भावना खिलाड़ी को आगे बढ़ाती है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी और आयोजक सचिव डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 13 टीमों ने शिरकत की जिसमें प्रथम दिवस पर नॉकआउट मुकाबले हुए और ये मुकाबले पेनल्टी शूटआउट आऊट और कुछ मुकाबले एकतरफा हुए। अभी तक एकतरफा मुकाबले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के खिलाडियों ने सर्वाधिक गोल किए । बताया कि इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है कि पिछले दिनों से महाविद्यालय से नॉर्थ जोन स्तर पर खिलाड़ियों का विभिन खेलों में चयन हुआ है और इसका सारा श्रेय प्राचार्य प्रो.डी.एस. नेगी को जाता है जिन्होने समय समय पर हमारा मार्गदर्शन किया। समारोह डॉ जुनिश कुमार द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन और सभी मैचों की बेहतरीन कमेंट्री की। प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने आयोजक समिती के सभी सदस्यों की भूरि+भूरि प्रसंशा की। समिती के सदस्यों में डॉ. दया किशन जोशी, डॉ. संदीप कुमार, डॉ.सुमन सिंह राणा, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ.सरिता चौहान, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ.मुकेश सिंह रावत और श्री शेखर मैठाणी रहे है। दोनों दिवसों पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे और टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।
अन्त में आयोजक समिति के सह-आयोजक सचिव संदीप किमोठी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हुए कहा कि हमारी मंशा सदैव यही रही है कि आयोजन को सफल बनाया जाए और किसी भी टीम को रहने खाने की सुचारू व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता में रहा है और भविष्य में भी यदि विश्वविद्यालय या अन्य किसी भी खेल स्पर्धा के आयोजन की ज़िम्मेदारी मिलती हमे मिलती है तो पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का प्रयास बना रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ. प्रवीन जोशी, डॉ. भागवत सिंह रावत, डॉ. विनोद सिंह भंडारी, डॉ. सूर्यमोहन गौड़ आदि उपस्थित रहे।