जौनपुर ठेकेदार संघ की नवीन कार्यकारिणी का किया विरोध
जौनपुर ठेकेदार संघ की नवीन कार्यकारिणी का किया विरोध
नैनबाग(राजीव डोभाल)- जौनपुर ठेकेदार संघ ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट में जौनपुर द्वितीय ठेकेदारो ने बैठक आहूत की गई, जिसमें की हाल ही में बनी जौनपुर ठेकेदार संघ नवीन कार्यकारिणी का विरोध किया।

जौनपुर द्वितीय नैनबाग ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता अस्थाई खंड लोक निर्माण विभाग थत्युड़ को ज्ञापन लिखा कि ठेकेदारों के द्वारा आपसी सहमति विचार विमर्श होने के पश्चात कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया, लेकिन कुछ ठेकेदारों ने अपनी मनमानी से यूनियन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया गया, जिससे कि जौनपुर द्वितीय नैनबाग के सभी ठेकेदार असंतुष्ट हैं।

पूर्व ठेकेदार संघ जौनपुर के अध्यक्ष बलबीर सिंह रावत का कहना है कि जब तक सभी ठेकेदारों के सहमति से कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता तब तक कार्यकारिणी का गठन निष्क्रिय समझा जाएगा। जब तक सभी के सहमति से नवीन कार्यकारी का गठन नहीं हो जाता तब तक ठेकेदार नवीन कार्यकारिणी का विरोध करेंगे। इस मौके पर बलबीर सिंह रावत, चंदन सिंह रावत, देवेंद्र पंवार,सरदार राणा, सोहन लाल डोभाल,सुमन सिंह कंडारी, गीताराम बिजनल्वाण, लोकेंद्र उनियाल, करण कंडारी, शान्ति राणा,रणवीर रावत, नरेंद्र पंवार, प्यारे लाल नौटियाल, सरदार सिंह रावत, राजेंश कैंतुरा,बलबीर बिष्ट, सुमारी लाल नौटियाल,सुपा सिंह,अनूप पंवार, दीपेंद्र बिष्ट,विनोद राणा,मनोज पंवार,मुना पंवार, वीरेंद्र भंडारी,सुंदर लाल अग्रवाल, मिजाज सिंह हनुमंती आदि मौजूद रहे।
