रेल पटरी में मिला युवक का कटा शव
रेल पटरी में मिला युवक का कटा शव
लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र इंडियन ऑयल डिपो के पास रेल पटरी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 30 वर्षीय युवक का कमर से कटा हुआ शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। वही लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शिनाख्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इससे पूर्व मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।