क्रिकेट प्रतियोगिता में लाखामंडल की टीम विजेता और चयामा की टीम रही उपविजेता
क्रिकेट प्रतियोगिता में लाखामंडल की टीम विजेता और चयामा की टीम रही उपविजेता
लाखामंडल- विधानसभा चकराता के अंतर्गत लाखामंडल सेरा मिनी स्टेडियम में उमंग क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति लावड़ी दत्तरोटा द्वारा आयोजित 10वां क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है, जिसमें भैरव क्लब लाखामंडल की टीम विजेता और चयामा की टीम उपविजेता रही।
मैन ऑफ़ द मैच पंकज शर्मा रहे। दोनों टीमों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। समापन अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक प्रीतम सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक प्रीतम सिंह ने समिति के पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। खेल हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी है।
इस दौरान विधायक ने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने को भी कहा है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल पंवार, अनुज शर्मा, बलवीर पंवार, रजनेश पंवार, मुकेश पंवार, अध्यक्ष सचिन पंवार, चंडी प्रसाद नौटियाल, राजू थापा, गोविंद पंवार, यश पंवार सहित कई लोग मौजूद रहे।