दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत
दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में एक सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही मृतक के परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तेजित भीड़ को काबू में किया। बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में खेड़ी खुर्द निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृत्यु की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक व्यक्ति के परिजनों का आरोप है कि मृतक अपनी ससुराल गया हुआ था जहां से वह अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान एक पुलिस वाले की बाइक से उसकी टक्कर हो गई जो शराब के नशे में बताया जा रहा है। दुर्घटना और हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में खेड़ी खुर्द के व्यक्ति की मौत हुई है मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मेडिकल जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।