लखवाड़ बांध परियोजना के संबंध में हुई बैठक आयोजित
लखवाड़ बांध परियोजना के संबंध में हुई बैठक आयोजित
टिहरी (राजीव डोभाल/शिवांश कुंवर)–यमुना नदी पर बनने वाले 300 मेगावाट लखवाड़ बांध परियोजना के संबंध में लखवाड़ बांध विकास श्रम समिति के पदाधिकारी व धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के ऊर्जा सचिव व अधिकारियों के साथ बैठक की गई की। जिसमें समिति द्वारा ऊर्जा सचिव के साथ पूर्व में की गई बैठक 25. 8.2023 के संबंध अपनी आपत्ति रखी गई। जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि 75 लाख को बढ़ाकर 3 करोड़ किया जाए। जबकि उत्तराखंड शासन एक करोड़ धनराशि देने की बात कर रहा है। जिस पर समिति के द्वारा असहमति व्यक्त की गई। समिति द्वारा ग्राम कुणा व रणोगी को विस्थापित करने के लिए सचिव के समक्ष अपनी बात को रखा गया। युवाओं को रोजगार के संबंध में भी समिति व विधायक द्वारा सचिव के समक्ष अपनी बात को विस्तार पूर्वक रखा गया। अनुदान अनुग्रह सहायता राशि पर सहमति न बनने के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ समिति की बैठक रखी जाएगी तथा सभी बिंदुओं पर काश्तकारों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी जाएगी।
धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार का कहना है कि लखवाड़ बांध से प्रभावित सभी काश्तकारों के हितों को लेकर सभी बिंदुओं को लेकर ऊर्जा सचिव वार्ता हुई। कुछ बिंदुओं पर सहमति न बनने के कारण मुख्यमंत्री के समक्ष काश्तकारों के हितों को लेकर लखवाड़ समिति के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में बैठक में समिति के अध्यक्ष बचन सिंह पुंडीर पुंडीर ,संयोजक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत,महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष रमेश पंवार, प्रदीप कवि, अनिल सिंह पंवार, आदि लोग मौजूद रहे।