उत्तराखंड

नशे के कारोबार को रोकने को लेकर भाजपा नेता ललित आर्य ने की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात

नशे के कारोबार को रोकने को लेकर भाजपा नेता ललित आर्य ने की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात

 

 

 

 

देहरादून (दीपक भारद्वाज)– भाजपा नेता व समाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार आर्य ने आज देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएस को उधम सिंह नगर और नैनीताल सीमा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान ललित आर्य ने अवगत कराया कि नानकमत्ता सितारगंज , उकरौली, चोरगलिया, गौलापार क्षेत्र में स्मैक ने पूरी तरह अपने पैर पसार लिए प्रशासन ने अगर तत्काल जांच कर इसपर पूर्ण रोक नही लगाई तो युवाओं को बर्बाद होने से कोई नही बचा सकता है। स्मैक के नशें ने युवा पीड़ी को गर्त में धकेल दिया है । स्मैक तस्कर सक्रीय होकर खुलेआम नशा बेच रहे हैं। क्राइम का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। नशा मुक्ति केन्द्र इन्ही से भरे पडे है . उद्यमसिह नगर सितारगंज का उकरौली क्षेत्र तो स्मैक की खेप बांटने का अडडा बन गया है।

इस पर मुख्य सचिव ने तत्काल डी एम उधम नगर / नैनीताल एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल क्षेत्रों की जांच कर पूर्ण रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये । विदित रहे कि ललित आर्य ने पूर्व मे स्मैक के खिलाफ स्कूलों मे जन जागरुकता अभियान चलाया था। सभी विद्यालयों में प्रार्थना के बाद स्मैक से होने वाले नुकसानों की जानकारी बच्चों को बताने के आदेश शिक्षा विभाग से जारी करायें थे। इस अवसर पर कैलाश राज भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा शंकर टम्टा समाजिक कार्यकर्ता महेश चन्द्र उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!