पालिका बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
पालिका बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
मसूरी(धर्मेंद्र सिंह)- नगर पालिका परिषद मसूरी की मासिक बोर्ड बैठक में शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए। हालांकि कुछ प्रस्तावों का सभासदों द्वारा विरोध भी किया गया, जिसके चलते कई प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया। बोर्ड बैठक में माल रोड स्थित क्लीनिक को तोड़ने का मुद्दा छाया रहा, जिस पर कुछ सभासद धरने पर भी बैठ गए लेकिन जनहित को देखते हुए इसे स्वीकृत कर लिया गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि पालिका की बोर्ड बैठक काफी लंबे समय बाद हुई है और इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर कार्य कर रही कीन संस्था का 1 वर्ष का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। वही संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि माल रोड पर स्थित क्लीनिक को तोड़ने का प्रस्ताव भी पालिका बोर्ड बैठक में पारित किया गया। क्योंकि वहां पर अक्सर जाम की स्थिति रहती थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति के तहत विरोध कर रहे हैं लेकिन जनहित के मुद्दे को सर्वोपरि रखा जाएगा।
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पालिका द्वारा माल रोड स्थित क्लीनिक को बोटल नेक मानकर तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसका वह विरोध करती है। उन्होंने कहा कि शहर में कई ऐसे बोटल नेक है जिन्हें खोला जाना चाहिए लेकिन पालिका द्वारा माल रोड स्थित क्लीनिक को ही तोड़ने का प्रस्ताव लाया गया है जिसका वह विरोध करती है।