पुलिस का बड़ा एक्शन, 21 वाहनों को किया सीज
पुलिस का बड़ा एक्शन, 21 वाहनों को किया सीज
मुनीकीरेती (सुनील जुयाल)–टिहरी पुलिस ने मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात्रि चलाया गया सघन चेकिंग अभियान में 21 वाहन सीज किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर संदिग्घ व्यक्तियों/वाहन चालकों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने व रैस ड्राइविंग करने करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कल प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती ने देर रात्रि में जानकी पुल, शमशान घाट, दयानंद घाट, भरत घाट,आस्था पथ, मधुबन आश्रम रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में प्रभारी निरीक्षक,मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस ने MV Act के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 17 वाहनों को सीज किया। अभियान के अंतर्गत जानकी पुल, शमशान घाट, दयानंद घाट, भरत घाट,आस्था पथ, मधुबन आश्रम रोड आदि स्थानों पर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने,रेस ड्राइविंग करने वाले तथा घाटों पर अनावश्यक रूप से बैठने वाले आवारा प्रवृत्ति के लड़कों से गहन पूछताछ व तलाशी लिए जाने की कार्यवाही भी की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती ने बताया कि उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।