मसूरी में कल से शुरू होगा विंटर लाइन कार्निवल
मसूरी में कल से शुरू होगा विंटर लाइन कार्निवल
मसूरी (रोशन वर्मा)- मसूरी में हर वर्ष आयोजित होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पूरे शहर को सजाया जा रहा है वहीं यातायात रूट भी तैयार कर लिया गया है, जिसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं होगी। वहीं अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था भी की गई है।
उप जिला अधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उप जिला अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर फूड फेस्टिवल के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साहसिक खेलों के साथ ही साइकिल रेस आदि आयोजित किए जाएंगे। वहीं टाउन हॉल में स्टार नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के नामचीन कलाकार भाग लेंगे। वहीं हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।