राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में धुमधाम से मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में धुमधाम से मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
मैंडखाल (सुनील जुयाल)–राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभारी सुमेर चंद पंवार के नेतृत्व में विधालय परिवार के समस्त स्टाफ व स्कूली छात्र छात्राओं ने गांधी और शास्त्री की जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। वहीं विद्यालय परिवार ने विद्यालय
प्रांगण में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानाचार्य प्रभारी सुमेरचंद पवार ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के पद मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा यही हमारी उनके प्रति श्रद्धांजलि है।
प्रवक्ता संजय बधानी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसको जय विज्ञान के साथ जोड़ दिया था।
इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,उम्मेद सिंह पुंडीर,नरेश कुमार,अरविंद तड़ियाल,पंकज भट्ट,हरिश बगंवाल,दुर्गेश नौटियाल, राजमोहन रावत, महावीर भट्ट,मंजू रमोला,ऊषा थपलियाल,अनिता जाटव,सगिंता सेमवाल,माधुरी उनियाल, रामेश्वरी देवी आदि मौजूद रहें।