मसूरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार
मसूरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार
मसूरी में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह मस्जिदों में नमाज अदा कर समस्त देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हमने नमाज के वक्त अपने देश की तरक्की और अमन खुशहाली के लिए दुआ मांगी है। वही मसूरी के नागरिक उपेंद्र पंवार ने बताया कि मसूरी में हिन्दू मुस्लिम एकता एक उदाहरण है कि चाहे कोई भी त्योहार हो यहां पर सब लोग मिलकर मनाते हैं और सब लोग एक दूसरे के सुख दुख में साथ देते हैं।