ITBP POP- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा से जुड़े 53 अफसर
ITBP POP- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा से जुड़े 53 अफसर
मसूरी- भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 25 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 52 चिकित्सा अधिकारी और 1 उप सेनानी जैग अधिकारी समेत 53 अधिकारी बल की मुख्यधारा में शामिल हुए। इन अधिकारियों को कठोर और लम्बे प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, कानून और मानवाधिकार आदि सैन्य और पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके बाद आज इन युवा अधिकारियों ने भव्य दीक्षांत और शपथ ग्रहण समारोह में संविधान और बल के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली। पासिंग आउट परेड में भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल राहुल रसगोत्रा, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में पास आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बल की मुख्यधारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए इस बल में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पासिंग आउट परेड में सैन्य अधिकारियों के परिजन भी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों के साथ ही परिजन भी भावुक हो गए और जवानों को गले लगा कर बधाई दी। बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट तक की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है, जोकि देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण सस्थानों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। बात आंतरिक सुरक्षा की हो, देश की सीमा की सुरक्षा हो, वीआईपी सुरक्षा प्रतिष्ठित संस्थान, आपदा प्रबंधन या फिर कोई अन्य विशेष कार्य हो देश को आवश्यकता पड़ने पर आईटीबीपी के जवान अग्रणी रहते हुए अपने कार्य का निवर्हन करते है।