बिग ब्रेकिंग- 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन पर्यटकों की मौत
बिग ब्रेकिंग- 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन पर्यटकों की मौत
मसूरी देहरादून मार्ग पर हाथी पांव के निकट हरियाणा के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने मृतकों को गहरी खाई से निकालकर 108 की मदद से यूपी जिला चिकित्सालय भेजा। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात हरियाणा के पर्यटक हाथी पांव से देहरादून की ओर जा रहे थे इस दौरान अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई। जिससे वह गहरी खाई में जा गिरे। सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर गाड़ी के टायर के निशान देखे तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो पता लगा की गहरी खाई में एक कार गिरी है। सूचना एसडीआरएफ और फायर सर्विस को दी गई। इसके बाद कड़ी मशक्कत से मृतकों को मुख्य मार्ग तक लाया गया। पुलिस मृतकों की पहचान जुटाने में लगी है। एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर संगीता रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कार बहुत गहरी खाई में गिरी थी, जिससे रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर सर्विस के इंस्पेक्टर धीरज तड़ियाल ने बताया कि फायर सर्विस को जब इसकी सूचना मिली तो सभी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों को बाहर निकाला गया।