मसूरी के जंगल से सड़ी गली हालत में व्यक्ति का शव बरामद
मसूरी के जंगल से सड़ी गली हालत में व्यक्ति का शव बरामद
मसूरी (धर्मेंद्र सिंह)- 1 मई से लापता चल रहे कैमल बैक निवासी रोशन लाल का शव आज सड़ी गली हालत में जंगल में मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीना धीमान पुत्री रोशन लाल निवासी कैमल बैक मसूरी ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके पिता रोशन लाल 1 मई को बिना बताए कहीं चले गए हैं। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट पंजीकृत की गई। रोशन लाल की मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पुलिस ने मामले में जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आखिरी बार रोशन लाल को कैमल बैक रोड के जंगलों में जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद आज पुलिस ने कैमल बैक रोड के नीचे जंगलों में तलाश की गई तो जंगल से एक सड़ा गला शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त में पाया गया कि उपरोक्त शव रोशन लाल है। शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।