ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय, संबंधित विभाग मौन?
ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय, संबंधित विभाग मौन?
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- उत्तरकाशी के बाड़ागड्डी पट्टी के कंकराड़ी, मस्ताड़ी, मुस्टिकसौड़ समेत छह गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति देखने को मिल रही है। स्थिति ये है कि इस सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ गया है। वहीं कई जगह गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाली को लेकर कई बार जिम्मेदार विभाग को अवगत कराया गया।
लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। संबंधित विभाग राम भरोसे बैठा है. सरकार व विभाग जब मोन बैठ जाती है तो यही दृश्य देखने को मिलता है. विकासखंड भटवाड़ी के बाड़ागड्डी पट्टी में 4 किमी लंबा कंकराड़ी मुस्टिकसौड़ मोटरमार्ग करीब छह गांवों को जोड़ता है।
इनमें कंकराड़ी, मस्ताड़ी, कुरोली, शेरपुर, बौंगाड़ी व मुस्टिकसौड़ गांव शामिल हैं। लेकिन लंबे समय से बदहाल मोटरमार्ग के चलते जहां ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी परेशानी उठा कर छात्रों को पढ़ाने विद्यालय जाते हैं। सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ने से रोड़ी बिखरी होने और गड्ढों के चलते दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा रहता है। कई वर्ष पूर्व विभाग ने पैचवर्क कर सड़क की मरम्मत की थी, लेकिन अब पैचवर्क भी जगह-जगह उखड़ चुका है।
मस्ताड़ी गांव के निवर्तमान प्रधान सत्य नारायण सेमवाल, बौंगाड़ी के वीरेंद्र, कंकराड़ी के विनोद आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभागों को पत्र लिखा। लेकिन वह सड़क पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। इधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट का कहना है उक्त सड़क कुछ समय पहले ही उनके विभाग को स्थानांतरित हुई है, जिस पर करीब 7 करोड़ लागत से उच्चीकरण व सुधारीकरण के अंतर्गत आवश्यक जगहों पर चौड़ीकरण, डामरीकरण व स्कपर आदि का निर्माण किया जाएगा।