BIG BREKING- मशीन की चपेट में आने से फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
मशीन की चपेट में आने से फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी क्षेत्र की एक निजी कंपनी मे काम कर रहे एक लड़के की मशीन की चपेट मे आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार धनौरी की एक वायर कंपनी में सत्यम नाम का एक कर्मचारी मशीन पर काम कर रहा था वह अचानक काम करते करते मशीन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। कलियर थाना एसएसआई आमिर खान का कहना है कि कम्पनी कर्मचारी की मौत की सूचना मिली थीं। शव को पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अभी कोई तहरीर मृतक के परिजनो की ओर से नही मिली है।