उत्तराखंडउधम सिंह नगर

मारपीट कर घायल करने व धमकाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मारपीट कर घायल करने व धमकाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- बीते रविवार को एक युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर युवक ने कोतवाली सितारगंज में 5 लोगो के खिलाफ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने को लेकर तहरीर दी है।जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।पीड़ित दल सिंगार पुत्र गौरी शंकर निवासी ग्राम गोठा थाना व तहसील सितारगंज जिला उधम सिंह नगर ने दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि बीते रविवार को दोपहर लगभग एक बजे जब मैं अपने घर में अपनी गर्भवती पत्नी को दवाई दे रहा था इतने में जगदीश व सतीश पुत्रगण रामजतन निवासी ग्राम बलुआ टोला थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर तथा एक अन्य मनोज पुत्र लल्लन निवासी ग्राम झाऊ परसा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर के साथ मेरे घर में घुस आए और मेरी गर्भवती पत्नी को गंदी-गंदी गालियां देने लगे मेरी गर्भवती पत्नी ने जब हल्का विरोध किया तो मनोज ने मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर तू ज्यादा बोलेगी तो लात मार कर तेरे बच्चे को पेट में ही खत्म कर दूंगा । यह धमकी देने के बाद तीनो लोग वहां से चले गए । मैने इस घटना की जानकारी टोल फ्री नंबर 112 पर उसी समय दे दी।उस दौरान सायं लगभग चार बजे जगदीश पुत्र रामजतन ने मेरे को धोखे से अपने घर ग्राम बलवा टोला थाना सितारगंज में बातचीत करने के बहाने बुलाया जहां घात लगाकर बैठे कुछ लोगों में जगदीश पुत्र रामजतन ,सतीश पुत्र रामजतन निवासीगण ग्राम बलवा टोला और ललन पुत्र ना मालूम ,मनोज पुत्र लल्लन व राकेश पुत्र लल्लन निवासी गण ग्राम झाऊ परसा थाना खटीमा ने कुछ लोगों के सामने ही धारदार हथियार और लाठी डंडों से मेरे को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया और मुझपर तावड़तोड़ प्रहार किये जिससे मैं घायल हो गया और मेरे सिर में कई टांके ओर गंभीर चोटें आई हैं । कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव करने ये सभी लोग धारदार हथियारों को लहराते हुए गंदी-गंदी गालियां देते हुए और भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।पुलिस ने युवक दर शिंगार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!