उत्तराखंड

अवैध निर्माणों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

एमडीडीए की अवैध निर्माणों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

प्राधिकरण क्षेत्र में आज नौ अवैध निर्माणों को किया सील

देहरादून- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के निर्देश पर प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं आज प्राधिकरण की टीम ने देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर नौ अवैध निर्माणों को सील किया।

प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश्वरी विहार फेज-4, सहस्त्रधारा रोड में सर्वोदय अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण कर लिया गया था, जिसे प्राधिकरण टीम द्वारा सील कर दिया गया। राजेश्वरी फेज-4 में ही सौरभ शर्मा द्वारा भी अवैध रूप से डुप्लेक्स का निर्माण किया गया था, इसे भी टीम की मौजूदगी में सील करा दिया गया। इसके अतिरिक्त, बिधौली रोड, काण्डली में अमन जुनेजा(भू-स्वामी) द्वारा अवैध रूप से भवन निर्माण किया गया था। टीम की मौजूदगी में सील किया गया। राजेश्वरी नगर लेन नंबर 17 एवं 18 में सिद्धार्थ एवं नरेंद्र गुप्ता ने बगैर नक्शा पास कराए फ्लैटों का निर्माण कर लिया था। इस अवैध निर्माण को भी आज टीम ने सील कर दिया। अस्थल माल देवता रोड में एचआईटी स्कूल के पास अशोक तोमर ने अवैध निर्माण कर दिया था, इसे भी सील करा दिया गया। मोहित चंडोक एवं नितिन कालरा द्वारा बिधौली रोड निकट पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी द्वारा अवैध रूप से किये गए निर्माण को आज सील करा दिया गया।

इसके अलावा सुभा देवी पोखरियाल ने खेरी गांव, सहस्त्रधारा रोड में अवैध रूप से आवासीय निर्माण कर लिया था, जिसे टीम द्वारा सील कर दिया गया। वहीं, बिधौली रोड में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के पास आर्यधर की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था जिसे सील करा दिया गया। बिधौली में ही अपर कंडोली में राजभर द्वारा किये गए अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, सुनील गुप्ता, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, अनुज पांडेय, विपिन सैनी, सुपरवाइजर महावीर, मान सिंह व पुलिस बल टीम में शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!