उक्रांद ने किया मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर 24 अक्टूबर को होने वाली तांडव रैली में समर्थन देने का आह्वान
उक्रांद ने किया मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर 24 अक्टूबर को होने वाली तांडव रैली में समर्थन देने का आह्वान
मसूरी- उत्तराखंड क्रांति दल ने मसूरी में आयोजित प्रेस वार्ता में मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर 24 अक्टूबर को होने वाली तांडव रैली में समर्थन देने का आह्वान किया। उक्रांद की मांग है कि मूल निवास की कट ऑफ डेट 16 अगस्त 1950 देश में कानून बना था, उसे लागू किया जाय, और उत्तराखंड में भू कानून के लिए धारा 371 लागू की जाए।
मसूरी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्रांद के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि देहरादून में 24 अक्टूबर को होने वाली तांडव रैली मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी और घेराव करेगी उन्होंने कहा कि हिमचाल की तर्ज पर भू कानून लागू किया जाय जिसमें बाहरी व्यक्ति न खरीद सके इस कारण हिमाचल ने उन्नति की।
उक्रांद की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि जिस अवधारणा के अनुरूप राज्य बनाया गया था। उसको बचाने के लिए वचनबद्ध हैं, राज्य की जनता संघर्ष के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को याद करती है। यह हमारा सौभाग्य है। इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह राज्य की जनता के पक्ष में मूल सवालों के समाधान के लिए संघर्ष करें इसी परिप्रेक्ष्य में 24 अक्टूबर 2024 को मूल निवास भू कानून के लिए देहरादून में राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ ’तांडव रैली’ मुख्यमंत्री आवास घेराव का आयोजन किया जा रहा है।