अपर जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
अपर जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)– स्वीप व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदाता भागीदारी के तहत जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी पी एल शाह ने कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में सैकड़ों आमजनों को मतदाता शपथ “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी अटूट आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखने तथा प्रत्येक चुनाव में निर्भीक होकर तथा धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ लेते हैं।” दिलाई। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सभी निर्वाचनों के दौरान सभी योग्य लोगों को मतदान करने और एक जानकार विकल्प बनाने के लिए प्रेरित करके एक सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
साथ ही मतदाताओं को संगठित करना और मतदान प्रक्रिया की सरल समझ के साथ उनकी मदद करना। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी, अन्य अधिकारी कर्मचारी व स्वीप प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल सहित असंख्य जनमानस उपस्थित थे।