Friday, April 11, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के 20 सदस्यों ने लिया मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के 20 सदस्यों ने लिया मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 
देहरादून- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जम्मू कश्मीर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। CTI KOT BHALWAL SDRF 2nd बटालियन जम्मू-कश्मीर से पांच राज्यों के उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, चण्डीगढ़, राज्यों के जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर के लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के 20 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। 21 दिवसीय प्रशिक्षण में जवानों ने आपदा के दौरान नुकसान को कम करने और रिस्पांस टाइम को कम किए जाने के गुर सीखे। प्रशिक्षण लेने के बाद जवान उत्तराखंड में आपदा मित्र और आपदा प्रबंधन में काम कर रहे लोगों को प्रशिक्षित करेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य से दलवीर राणा, सुशील सिंह कैन्तुरा, धर्मेंद्र, आशीष, किशन, कमल, ललित मोहन, विनोद, लक्ष्मण, हिमांशु, दिनेश, पवन, अनूप, चंद्रपाल, प्रीतम, अरमान, गोकुल, भीम धामी, भुवन, प्रमोद ने मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान जवानों ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का भी अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने माँ वैष्णो देवी मंदिर, भैरव बाबा, रघुनाथ मंदिर, माँ काली मंदिर, चिनाव नदी और पाण्डव गुफा के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!