मंगलौर उपचुनाव- कांग्रेस ने किया जीत का दावा
मंगलौर उपचुनाव- कांग्रेस ने किया जीत का दावा
रुड़की (मोहम्मद नाजिम)- विधानसभा मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक काजी निजामुद्दीन को 751 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का 66 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन के बाद अब विधानसभा मंगलौर में उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जनप्रतिनिधि धरातल पर कार्य करते हैं। इसलिए जनता ने उन्हें कई बार जनप्रतिनिधि के रूप में स्वीकार किया है। और मंगलौर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बढ़त पर है। वहीं उन्होंने कहा कि हार जीत भी राजनीति का हिस्सा है और पार्टी किसको टिकट देती है। यह पार्टी का निर्णय है। और यदि पार्टी पूर्व प्रत्याशी को भी टिकट देती है तो कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी कमजोर नहीं है। और विधानसभा मंगलौर से कांग्रेस के लिए परिणाम सदा से ही अच्छे रहे हैं। और निश्चित रूप से आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी के लिए वहां के परिणाम अच्छे साबित होंगे।