बहते सीवर को लेकर तीन होटलों पर की गई बड़ी कार्यवाही
बहते सीवर को लेकर तीन होटलों पर की गई बड़ी कार्यवाही
मसूरी (धर्मेंद्र सिंह)- उप जिलाधिकारी अधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी में बहते सीवर को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है नायब तहसीलदार, उत्तराखंड जल संस्थान और मसूरी पुलिस द्वारा आज तीन होटल पर कार्यवाही की गई जिसमें मोजेक होटल, पार्क होटल और ड्राइव इन होटल में प्रशासन द्वारा एसटीपी प्लांट और सीवरेज के निकासी की जानकारी ली गई और अनियमितता पाए जाने पर होटल को संचालित करने पर रोक लगा दी गई। बताते चले कि विगत कई समय से मसूरी की माल रोड के साथ ही कई स्थानों पर खुले में सीवर बहने की शिकायत प्रशासन से की गई जिसमें बताया गया कि खुले में सीवर बहने के कारण दुर्गंध से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं और मसूरी की छवि भी धूमिल हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उज जिलाधिकारी के माध्यम से जांच की गई जिसके बाद होटल स्वामियों को नोटिस भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण उप जिलाधिकारी द्वारा तीन होटल पर कार्यवाही की गई है।
इस मौके पर उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता तिरेपन रावत ने बताया कि इन होटल का सीवरेज सड़कों पर बह रहा था और नोटिस भी जारी किए गए हैं और आज उनके खिलाफ धारा 133 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय निवासी मोहन पेटवाल ने बताया कि विगत 6 माह से सड़कों में खुला सीवर बह रहा था जिस शहर की छवि धूमिल हो रही थी उन्होंने इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि तीन होटल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और
इनके द्वारा मनको के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।