मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
मसूरी (धर्मेंद्र सिंह )- मसूरी व्यापार मंडल द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 23 विद्यालयों के 315 छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ऊर्जा 2023 से सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लेखक गणेश शैली ने कहा कि 1834 में उत्तर भारत का पहला स्कूल मसूरी में खुला तब मसूरी को एडनबरा आप द ईस्ट कहा जाता था तब से लेकर अब तक मसूरी शिक्षा का केंद्र है और दूर-दूर से यहां छात्र-छात्राएं शिक्षा के लिए आते हैं। इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा आज 315 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है इससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे बेहतर करते हैं उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है और आने वाले समय में यह देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।