उत्तराखंड

136 उप निरीक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, डीजीपी ने बेहतर सेवा देने की जताई उम्मीद 

136 उप निरीक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, डीजीपी ने बेहतर सेवा देने की जताई उम्मीद 



नरेंद्रनगर – आज नरेंद्र नगर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 136 उप निरीक्षक प्रशिक्षकों के 6 माह के पदोन्नति प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पहुंचे। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु उप निरीक्षक अमनदीप सिंह, पूरन सिंह,, नरेश सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, पंकज डंगवाल और महेंद्र सिंह को पुरस्कृत किया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि एसएसपी नवनीत भुल्लर और अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल की देखरेख में प्रशिक्षु उप निरीक्षकों ने बेहतर प्रशिक्षण लिया है। जिन्हें देखकर लग रहा है कि सभी उप निरीक्षकों का मनोबल काफी ऊंचा है। वह जनता की सेवा कर राज्य हित में काम करके राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे ऐसी उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!