व्यापार मंडल नैनबाग ने विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा, मांगों को लेकर चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
व्यापार मंडल नैनबाग ने विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा, मांगों को लेकर चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
नैनबाग (अमित नौटियाल/राजीव डोभाल)- व्यापार मंडल नैनबाग के अध्यक्ष दिनेश तोमर की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की। बैठक में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने नई नियमावली भी बनाई। व्यापार मंडल नैनबाग अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि प्रत्येक महीने की 30 तारीख को बाजार बंद रहेगा, जिसमें सिर्फ मेडिकल स्टोर, कम्प्यूटर सेन्टर, टायर सर्विस, मटन शॉप, भोजनालय खुला रहेगा। दूध डेयरी 11 बजे तक खुली रहेगी। सब्जी की दुकान जिसमें परचून ना हो, वह खुली रहेगी, जिसमें परचून हो वह बंद रहेगी। उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना नगद वसूला जायेगा। क्षेत्र में बाहरी फड़-फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अगर फेरी करते पकड़ा गया, तो 1100 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा। बताया कि स्थानीय व्यापारी अपना वाहन बाजार में ना खड़ा रखे, बल्कि बाजार से बाहर पार्क करें। बाहरी वाहन अगर आधा घंटे से ज्यादा बाजार में खड़ा रहता है। तो तुरन्त पुलिस को सूचना देनी होगी। कोई भी व्यापारी अपनी दुकान का सामान सड़क पर ना लगाये।
इसके साथ दिनेश तोमर ने बताया कि प्रत्येक दुकानदार पर वार्षिक शुल्क 400 रुपये 2024 से लागू किया गया है, जिसका भुगतान करना अनिवार्य है, ताकि शुल्क से बाजार की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। सफाई कर्मी का प्रत्येक माह का शुल्क 2024 से 80 रुपये कर दिया गया है, जिसका भुगतान करना अनिवार्य है। इससे बाजार में साफ-सफाई बनी रहेगी। प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान के बाहर कूड़ा दान रखें। वहीं व्यापार मंडल नैनबाग के पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी नैनबाग को ज्ञापन देते हुए कहा है कि क्षेत्र में बाहर से आ रहे फड़, फेरी बालों पर पूर्ण प्रतिबंध, नैनबाग बाजार में यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए पुलिस तैनात, क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर अंकुश और प्रत्येक माह की 30 तारीख को बाजार बंद करवाने में पुलिस टीम का सहयोग और सड़क पर अतिक्रमण ना हो। बैठक में अनिल कैंतूरा, नरेंद्र पंवार, अनुपम चौहान, विनय कैंतुरा, मोहम्मद आरिफ, धनवीर रावत, सुभाष सेमवाल, सुनील सजवाण,उपेंद्र नेगी, चंद्र सिंह चौहान, गजे सिंह रावत, शूरवीर सिंह रावत सहित व्यापारी उपस्थित रहे।