ट्रेंपो ट्रैवलर पलटने से दो युवतियों की मौत
ट्रेंपो ट्रैवलर पलटने से दो युवतियों की मौत
नैनीताल- नैनीताल के कालाढूंगी से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां प्रिया बैंड के पास ट्रेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नोएडा के एचसीएल कंपनी के 22 कर्मचारियों का दल नैनीताल घूमने आया था। नोएडा लौटते समय कालाढूंगी से करीब छह किलोमीटर पहले प्रिया बैंड के पास ट्रेंपो ट्रैवलर बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी काटकर दोनों शवों को बाहर निकाला। एसओ नंदन रावत ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रेंपो ट्रैवलर गया, जिसमें दो की मौत हो गई। और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। सभी मामूली घायल हैं। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।