ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
नैनबाग (राजीव डोभाल)– विकासखंड जौनपुर तहसील नैनबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसोन, बणगांव, जयद्वारा, सुरांसू, बेल ,कांडी टकारना के तहत लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
समस्त ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग ,कृषि विभाग बाल विकास समाज कल्याण, पंचायत विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग, बाल विकास, आदि द्वारा स्टाल लगाए गए ।विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को प्रचार वाहन की एलईडी एवं समस्त सरकार द्वारा संचालित विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों को चयनित कर मौके पर योजनाओं का लाभ दिया गया ।तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई ।समस्त विभागों द्वारा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इस मौके पर प्रधान बणगांव वीरेंद्र तोमर, प्रधान खरसोन अनिल बिजल्वाण, कविता चौहान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सुनील डोगरा कृषि विभाग, मनोज कंडारी पशुपालन, संदीप मलियाल उद्यान विभाग, रमेश कुमार सहकारिता विभाग ,प्रियंका कंडारी स्वास्थ्य विभाग, मीरा देवी बाल विकास ,दर्शनीय भारती शिक्षा विभाग, नारायण सिंह तोमर,लाखी तोमर, दर्शन तोमर ,महावीर सिंह तोमर, राजेश तोमर,आसाराम नौटियाल, शंकर लाल बिजल्वाण ,सोबनलाल लेखवार ,विदेश दत्त लेखवार,मयंक बिजल्वाण , मुरारी लाल ,सुमारीलाल, सीना लाल, गुड्डू देवी ,नर्मदा देवी, बिंद्रा देवी ,अमिता देवी , गीता देवी,आदि लोग मौजूद थे।