उत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

मरोज के जश्न में डूबा जौनपुर, एक माह तक चलेगा माघ मरोज पर्व  

मरोज के जश्न में डूबा जौनपुर, एक माह तक चलेगा माघ मरोज पर्व  

नैनबाग (राजीव डोभाल)- जनपद टिहरी के जौनपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध माघ मरोज पर्व जौनपुरी लोकगीतों रासो तांदी हारूल नृत्य के साथ इसका शुभारंभ 11 जनवरी से एक माह तक चलेगा। माघ मरोज पर गांव में मेहमाननवाजी का दौर भी तेज हो गया है। पर्व पर गांव की बहू बेटियां विवाहित लड़कियों द्वारा अपने गांव मायके जाकर जोर-शोर से इस त्यौहार को मनाया जाता है। गांव के सभी परिवारों द्वारा आपसी सौहार्द से पहाड़ी पारंपरिक पकवानों सहित बकरे का मांस मेहमानों को खिलाया जाता है। तथा पूरे माह गांव के लोग एक दूसरे के परिवार में जाकर बड़े हर्षोल्लास नाच गानों के साथ-साथ खाते पीते हैं। जिसमें क्षेत्र की संस्कृति रीति रिवाज आपसी भाईचारा प्यार मोहब्बत बनी रहती है। गांव के प्रत्येक परिवार की विवाहित बेटियों उनके ससुराल वालों को माघ मरोज पर्व पर विशेष आमंत्रित किया जाता है। गांव के नौकरीपेशा लोग भी इस पर्व में शामिल होने के लिए जरूरत अपने-अपने गांव आते हैं।

क्षेत्र के पंचायती आंगन व घर में भी लोक नृत्य से गुलजार है। एक माह तक चलने वाले पर्व पर हर गांव में धूम नजर आ रही है। ग्रामीण इलाकों में माघ मनोज पर मेहमान बाजी का दौर भी तेज हो गया है क्षेत्र में घर-घर नाग मनोज के जश्न को मनाने के लिए दावतों का दौर शुरू हो गया है। गांव पंचायत में लोग एक दूसरे को अपने घरों में बुलाकर दावतें दे रहे हैं। अतिथि देवो भव की परंपरा के साक्षात दर्शन हो रहे हैं। जौनपुर क्षेत्र में मरोज पर्व की सबसे ज्यादा धूम पालीगाड़, इड॒यालसू , लालूर , सिलवाड़ पट्टी के गांव में देखी जा सकती है।

क्षेत्र के स्थानीय निवासी खजान सिंह तोमर टटोर का कहना है कि माघ मरोज पर्व टिहरी राजशाही के समय से मनाया जा रहा है। जिसमें जौनपुर क्षेत्र की संस्कृति रीति रिवाज खानपान को बनाए रखने हेतु तथा सर्दियों से बचने के लिए बकरों को काटकर पूरे माह सर्दियों में मास मदिरा का आनंद लिया जाता है। तथा इस पर्व में क्षेत्र के नौकरी पैसा करने के लिए दूर देश प्रदेश में गए लोग भी आवश्यक रूप से शामिल होते हैं जौनपुर की लोक संस्कृति रीति रिवाज खानपान पूरे उत्तराखंड में अलग है। यहां पर जौनपुर के साथ-साथ जौनसार बावर रंवाई क्षेत्र में भी यह माघ मरोज पर्व बड़ी धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!