बिग ब्रेकिंग- कार नदी में गिरी छह की मौत
बिग ब्रेकिंग- कार नदी में गिरी छह की मौत
नैनबाग- टिहरी गढ़वाल के नैनबाग से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी है। घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हुई है।
राजस्व प्रशासन के मुताबिक कार मोरी उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आ रही थी। दिल्ली- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगलाड़ पुल से 1 किमी पहले कार अचानक अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरफ और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान प्रताप (30) पुत्र श्याम सुख मोताड़ मोरी उत्तरकाशी, राजपाल (28) पुत्र श्याम सुख, जशीला (25) पत्नी राजपाल, वीरेंद्र (28) पुत्र प्रेमलाल, विनोद(35) पुत्र शेरिया और मुन्ना (38)पुत्र रूप दास देवती मोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई। तहसीलदार/ नायब तहसीलदार नैनबाग हर्षमणी नौटियाल का कहना है कि पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा सभी शवों को खाई से निकलकर स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में रखा जायेगा, जिनका पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। जिसकी सूचना जिलाधिकारी टिहरी को दी गई है। मृतकों के परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है जो मौके पर पहुंच गये है। यह सभी लोग मोरी उत्तरकाशी से देहरादून जा रहे थे। मृतक सभी लोग आपसी रिश्तेदार थे जिसमें चार लोग एक ही परिवार के थे।